कंपनियों की चालबाजीः मेड इन चाइना की जगह लिखने लगीं मेड इन पीआरसी

नई दिल्ली। भारत में चीन के प्रोडक्ट्स का लोग विरोध कर रहे हैं और इसी बीच कुछ कंपनियां नए नए ट्रिक्स अपना रही हैं। आम तौर चीनी प्रोडक्ट पर मेड इन चाइना लिखा होता है, लेकिन भारत की कंपनी के प्रोडक्ट पर मेड इन पीआरसी लिखा है। ये शायद कई कस्टमर्स को भ्रम में डाल सकता है।

Tactics of companies: Made in PRC started writing in place of Made in China

New Delhi. People of China are opposing Chinese products in India and in the meantime some companies are adopting new tricks. Generally, a Chinese product is written in Made in China, but a product from an Indian company has a Made in PRC. This may confuse many customers.

बोट नाम की ऐसी ही एक कंपनी है जो भारत में ऑडियो प्रोडक्ट्स बेचती है। भारत में इसके इयरफोन्स खासतौर पर ज्यादा पॉपुलर हैं। ये कंपनी अपने इयरबड्स के नीचे मेड इन पीआरसी लिखा है। ये कंपनी भारत की ही है।

चूंकि कंपनी के प्रोडक्ट्स मेड इन चाइना हैं, इसलिए यहां मेड इन पीआरसी लिखा है।

पीआरसी यानी पीपल्स रिपब्लिक चाइना । यानी ये भी मेड इन चाइना लिखने का एक अलग तरीका है। चूंकि इन दिनों लोग मेड इन चाइन प्रोडक्ट्स बायकॉट कर रहे हैं और ऐसे में मेड इन लिख कर प्रोडक्ट्स बेच रही है।

मेड इन के बारे में किए गए एक ट्वीट के रेस्पॉन्स में कंपनी ने कहा है कि चीन हमारे वैल्यू चैन का एक हिस्सा बस है। हम 100 प्रतिशत इंडियन ब्रांड हैं। हम यहां इंप्लॉइमेंट जेनेरेट करते हैं और हम दूसरी कंपनियों की तरह चीन पैसा नहीं भेजते हैं।

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है कि जब प्रोडक्ट्स के पीछे मेड इन लिखा गया। इसके अलावा भी कुछ चीनी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के पीछे मेड इन लिखती आई हैं।

आम तौर पर जो कस्टमर मेड इन चाइना लिखा हुआ प्रोडक्ट्स नहीं खरीदते हैं, वो मेड इन देख कर आसानी से चकमा खा सकते हैं, क्योंकि भारत में चीन को चीन या तो चाइना ही बोला जाता है। चीन को ऑफिशियली पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना भी कहा जाता है।

Related posts