फरीदाबाद। सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले मौलाना के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Faridabad: Maulana arrested for teaching children
Faridabad. The police have taken action against Maulana for not following the guidelines issued by the government under Kovid-19. He has been arrested. Police station was informed that Maulana Vakil son Nasruddin resident Gaddha Colony is teaching tuition to 20-25 children in his house near the mosque.
थाना पल्ला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मौलाना वकील पुत्र नसरुद्दीन निवासी गड्ढा कॉलोनी 20-25 बच्चों को मस्जिद के पास अपने घर में ट्यूशन पढ़ा रहा है।
कुछ लोगों का कहना है कि यहां वह उर्दू पढ़ाया करता है और दीनी तालीम दिया करता है।
सूचना के तहत पुलिस ने मौके का मुआयना किया, तो अध्यापक 20-25 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता हुआ मिला।
थाना पल्ला पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ 188, 269, 270 आईपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए कानून की अवहेलना आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसीपी पीआरओ धारणा यादव ने बताया कि किसी भी बच्चे ने मॉस्क नहीं लगाया हुआ था। उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही थी।
इस पर आरोपी ट्यूटर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत मिल गई।