वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध श्री बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने का आम लोगों को अभी 2 माह और इंतजार करना पड़ेगा। इसकी जानकारी आज मंदिर प्रबंधन ने एक पत्र के माध्यम से दी है।
Know, how many months will have to wait for Bihari ji’s darshan of Vrindavan
Vrindavan. Common people will have to wait for 2 more months to see the world famous Shri Bihari Ji Temple. Today the temple management has given it through a letter. The darshan of the beloved people of Bihar will be restricted to the general public till September 30.
जन-जन के लाड़ले-दुलारे बिहारी जी के दर्शन 30 सितंबर तक आमजन के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते तथा मंदिर के फर्श का जीर्णोद्धार वर्तमान में तेजी से किया जा रहा है, जिस कारण आम जन के लिए दर्शन खोलना वर्तमान में सम्भव नहीं है।
कार्यदायी संस्था के इंजीनियर इस काम के पूर्ण संपन्न होना की 30 सितंबर 2020 तक संभावना जता रहे हैं।
गोस्वामी समाज ने भी श्री बांके बिहारी जी महाराज श्री धाम वृंदावन के सितंबर तक अथवा अग्रिम आदेश तक बंद रखे जाने पर सहमति जताई है।
इस दौरान नियमित ठाकुर जी का नित्य नियम, भोग, राग सेवा, पूजा का क्रम पूर्व की भांति सेवायत गोस्वामी द्वारा किया जाता रहेगा ।
समूचे देश भर के श्रद्धालु जन अपने आराध्य श्री बिहारी जी के दर्शन के लिए भारी लालायित थे। सबको आस थी कि उन्हें जल्दी ही सांवले- सलोने ठाकुर जी के दीदार होंगे, लेकिन शुक्रवार के आदेश ने उनको भारी निराश कर दिया है।
इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते 84 कोस की ब्रजयात्रा स्थगित कर दी गई है।
सभी वैष्णव अपने घरों से प्रभु का स्मरण करें।
ब्रज यात्रा प्रबंधक व मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली 84 कोस ब्रज यात्रा पुष्टि मार्ग पंचम ग्रह से घाटकोपर कामां यात्रा अध्यक्ष 108 श्रीमुरलीधर जी (मिलन बाबा) और यात्रा नायक 108 श्रीजयदेव बाबा (बंटू राजा) के नेतृत्व में पुरुषोत्तम मास में 18 सितंबर से प्रस्तावित थी।
इस यात्रा में देश-विदेश से हजारों वैष्णव श्रद्धालु शामिल होते, लेकिन वर्तमान विषम परिस्थितियों जो कि इस कोरोना महामारी से पैदा हुई हैं।
इसलिए सभी की मंगल कामना के लिए ब्रजयात्रा आगामी समय के लिए स्थगित कर दी गई है।