फरीदाबादः मंत्री शर्मा ने युद्ध स्मारक पर कारगिल शहीदों को याद किया

फरीदाबाद। कारगिल शहीद दिवस को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है। वहीं करोना महामारी के चलते कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कारगिल दिवस पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचे और अत्यंत सादगी से कारगिल शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि भेंट की और शहीदों को नमन किया।

Faridabad: Minister Sharma remembers Kargil martyrs at war memorial

Faridabad. With regard to Kargil Martyrdom Day, martyrs who have died for the whole country and the country are being remembered. Due to the Karona epidemic, Cabinet Minister Moolchand Sharma reached the war memorial at Sector 12, Faridabad on Kargil day and presented a wreath and remembered the martyrs, remembering the Kargil martyrs with utmost simplicity.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेनाओं ने देश के लिए शहादत देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए विजय हासिल की थी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के जवानों ने भी बड़ी संख्या में इस युद्ध में अपनी कुर्बानिया दी थीं।

कैबिनेट मंत्री शर्मा ने खासकर फरीदाबाद के कारगिल शहीद गांव मोहना निवासी शहीद बिरेंद्र सिंह और पलवल के शहीद गांव सोफ्ता के

निवासी शहीद जाकिर हुसैन को भी याद किया और कहा कि कारगिल की शहादत में फरीदाबाद का भी खास योगदान रहा है।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज भारतीय सेनाओं में हरियाणा के जवान बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर उनके साथ रिटायर्ड मेजर आरके शर्मा, बृजलाल शर्मा और पारस जैन आदि मौजूद रहे।

 

Related posts