फरीदाबादः होम आइसोलेशन वाले लोगों आंकड़ा 50 हजार पार हुआ, 103 नए कोरोना संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस अपना इतना विस्तार कर चुका है कि होम आइसोलेशन वाले लोगों की संख्या 51162 हो गई है। सोमवार को 103 नए संक्रमित भी पाए गए। संक्रमितों की कुल संख्या 6672 हो गई है।

Faridabad: People with home isolation crossed 50 thousand, 103 new corona infected

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 52624 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 14325 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 36837 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 51162 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 43885 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 36771 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 342 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 6672 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 604 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 815 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 5143 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 45 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 19 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 103 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts