फरीदाबाद। किसानों द्वारा 25 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और हमारे भाई हैं। किसानों से अपील है कि वे शांतिपूर्वक रहे और असामाजिक तत्वों से दूर रहे। अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Faridabad Police issue Guideline regarding Bharat Bandh
Faridabad. The Faridabad Police is fully prepared to protest the Bharat Bandh proposed by the farmers on 25 September. The police spokesman said that the farmers are our feeders and our brothers. There is an appeal to the farmers that they should live peacefully and stay away from anti-social elements. Individuals who carry out an unpleasant incident will not be spared.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि फरीदाबाद शहर में करीब 700 कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं संगठन पर विशेष नजर रखी जाएगी।
इस दौरान असामाजिक तत्वों के लिए विशेष पुलिस बल और रिजर्व बल तैयार किया गया है, जो कि एंटी राइट इक्विपमेंट सहित तैयार रहेंगे।
जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल और रिजर्व बल को तैनात किया जाएगा।
कुछ असामाजिक तत्व समाज में अहिंसा फैलाने की मंशा से भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
इसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम को भी इस बारे में अवगत कराया गया है।
अगर कहीं भी धरना प्रदर्शन होना पाया जाता है, तो वहां पर वीडियोग्राफी एंव फोटोग्राफी कराई जाएगी। ताकि अगर कोई भी शांति व्यवस्था को बिगाड़ने से संबंधित कोई भी घटना सामने आती है, तो ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सभी से अपील की है कि सभी शांतिप्रिय रहे कानून को अपने हाथ में न लें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस की मदद करें।