फरीदाबादः लॉकडाउन में गई नौकरी तो जोमैटो का सेल्समैन बना गांजा तस्कर

 

फरीदाबाद। कोविड-19 महामारी के दौर में कुछ युवा बेरोजगार होने से पर कहीं और काम ढंूढने की बजाय गलत धंधों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही दिल्ली के कालका जी निवासी जतिन है, जो जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी छिन गई और उसने गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया। जतिन को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने 2 किलोग्राम गांजे के साथ नीलम रोड से गिरफ्तार किया।

Faridabad: Salesman of Jomato become hemp smuggler after a job in lockdown

Faridabad. In the era of the Kovid-19 epidemic, some youths have started trying in the wrong business instead of finding work elsewhere due to being unemployed. Similar is Jatin, a resident of Kalka ji in Delhi, who used to work as a delivery boy in the Jomato company, but lost his job due to the lockdown and started selling hemp. Jatin was arrested by Crime Branch Sector-30 with 2 kg of cannabis from Neelam Road.

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा 3 नंबर मस्जिद के पास से 14 हजार रुपए में खरीदा था, और फुटकर में बेचता था।
आरोपी के पिता कोठियों में काम करते हैं एवं माता घरेलू कार्य करती है।
ये 5 भाई-बहन हैं।
नौकरी छूटने के चलते इसने गांजा बेचने का कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Related posts