हरियाणाः पुलिस अब ड्रोन से कार और दुकान का चालान काटेगी

 

कैथल। हरियाणा पुलिस अब आने वाले दिनों में ड्रोन की मदद से चालान काटेगी। अवैध पॉर्किंग में वाहन खड़े करने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस इसी मकसद से ऐसा करने जा रही है। कैथल पुलिस ने इसकी शुरुआत कर दी है। अवैध पार्किंग के साथ सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भी नकेल कसी जाएगी।

Haryana: Police will now challan car and shops  from drones

Kaithal. Haryana Police will now challan with the help of drones in the coming days. Those who park vehicles in illegal parking are no longer good. The police is going to do this for this purpose. Kaithal Police has started this. Shopkeepers who encroach on the streets with illegal parking will also be cracked.

ट्रैफिक एसएचओ मुख्तार सिंह ने बताया कि कैथल में सड़कों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण बहुत ज्यादा होता है।

इसके लिए नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। लेकिन इससे सभी के चालान करने संभव नहीं हो पाते। क्योंकि जैसे ही अभियान शुरू होता हैं। कुछ ही दुकानदार पकड़े जाते हैं, बाकी सामान अंदर रख लेते हैं।

ऐसे में अब ड्रोन से चालान काटे जाएंगे। वहीं, सड़क पर अवैध वाहनों की पार्किंग भी बड़ी समस्या है। लोग वाहन खड़े करके कई-कई घंटे तक गायब हो जाते हैं। इससे जाम लग जाता है। सड़कों पर जगह न के बराबर रह जाती है।

अब कैथल पुलिस ड्रोन के रूप में एक नया प्रहरी ले आई है जो निगरानी रखेगा व अवैध पार्किंग करने वालों व अतिक्रमण करने वाले

दुकानदारों पर नकेल कसने का काम करेगा। ड्रोन की मदद से बनाई गई वीडियो व फोटो के आधार पर पोस्टल चलान भेजे जाएंगे, जिससे अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से निजात दिलाने का काम करेगा।

Related posts