फरीदाबादः कोरोना ने आज भी लगाया दोहरा शतक

 

फरीदाबाद। जिले में शुक्रवार को 203 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह रही कि कोई मृत्यु नहीं हुई और 120 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Faridabad: Corona still hit a double century

Faridabad. On Friday, 203 new corona infections were found in the district. It is a matter of relief that no deaths have taken place and 120 people have recovered and have been discharged from hospitals.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 53745 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 14935 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 37336 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 52821 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 52455 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 44730 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 7380 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 689 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 916 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5655 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 120 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 54 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 22 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 203 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts