फरीदाबादः सरूरपुर क्षेत्र की 3 कॉलोनियों में भारी तोड़फोड़

फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस द्वारा शुक्रवार को गांव सरूरपुर की राजस्व सम्पदा में 3 अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की गई। लगभग 10 एकड भूमि पर ये कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं।

Faridabad: Massive demolition in 3 colonies of Sarurpur region

Faridabad. On Friday, the District Estate Planner, Enforcement and Vigilance, vandalized three illegal colonies in the revenue estate of village Sarurpur. These colonies were being developed on about 10 acres of land. A dealer office, 9 residential constructions, 4 shops, a nursery school and 40 DPC Boundaries were demolished in addition to the road network built in illegal colonies during the demolition proceedings.

तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क के अलावा एक डीलर आफिस, 9 रिहायशी निर्माण, 4 दुकानें, एक नर्सरी स्कूल व 40 डीपीसी बाउंड्रीवाल को धराशायी कर दिया गया।

यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

तोडफोड की कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, रामबीर, चौकी इंचार्ज संजय कालोनी व पुलिस बल मौजूद थे।

जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने बताया गया कि इस पूरे हफ्ते तेाडफोड की र्कार्यवाही की गई है व आगे भी की जायेगी। इससे अवैध कालेानी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के हौसले पस्त हो चुके हैं।

जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजीलेंस, फरीदाबाद द्वारा सभी सिफारिशों को दरकिनार करते हुए भारी तोड़फोड़ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी अवैघ कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं व तहसील कार्यालय,

उपायुक्त कार्यालय व पटवारघर में अवैध कालोनी के खसरा नम्बर वाले बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियेां में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद न होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध कालोनी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनीध्निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

 

Related posts