चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत 20 सदस्यीय कमेटी का पुनर्गठन किया है।
Haryana: Committee constituted under the chairmanship of Minister Moolchand, will get rid of pollution in Agra canal
Chandigarh. The Government of Haryana has constituted a 20-member committee under the Department of Environment and Climate Change headed by Transport and Mines and Geosciences Minister Moolchand Sharma.
A spokesperson of the department said that this committee headed by Moolchand Sharma, will work on the issue of pollution being released in Agra Canal and Gurugram Canal and the implementation of orders issued in the year 1994 for distribution of river water.
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता वाली यह कमेटी आगरा कैनाल तथा गुरुग्राम कैनाल में छोड़े जा रहे प्रदूषण के मुद्दे तथा नदी जल के वितरण हेतु वर्ष 1994 में जारी आदेशों के क्रियान्वयन के संबंध में भावी कार्य योजना के लिए सुझाव देगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा के अतिरिक्त 15 विधायक तथा तीन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस कमेटी के सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि जिन विधायकों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है, उनमें गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, सोहना से संजय सिंह, पटौदी से सत्यप्रकाश, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, नूह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान, पुन्हाना से मोहमद इलियास, बडखल से सीमा त्रिखा, तिगांव से राजेश नागर, एनआईटी फरीदाबाद से नीरज शर्मा, पृथला से नयनपाल रावत, हथीन से प्रवीण डागर, होडल से जगदीश नायर और पलवल से दीपक मंगला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं किसान कल्याण तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी इस कमेटी के सदस्य होंगे।
इसके अलावा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव कमेटी के सदस्य संयोजक होंगे।