फरीदाबादः प्रतिबंध के बावजूद स्कूल खुले, कर्मचारियों को हुआ कोरोना तो बैंक बंद

फरीदाबाद। यहां की जवाहर कॉलोनी से एकसाथ दो नकारातमक समाचार मिले हैं। पहला यह कि यहां स्कूल बंद करने के आदेशों के बावजूद कुछ स्कूल खुले हैं। दूसरे, यहां एक बैंक के कर्मचारियों को कोरोना हो गया है।

Faridabad: Schools open despite ban, bank closed after employees got Corona

Faridabad. Two negative news have been received from Jawahar Colony here. The first is that some schools remain open despite orders to close the school here. Secondly, the employees of a bank here have corona.

हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया था।

महज 4-5 दिनों में ही राज्य के कई जिलों में लगभग 200 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में कोरोना का संक्रमण पाया गया।

इसलिए हरियाणा विद्यालय शिक्षानिदेशालय ने 19 नवंबर को ही आदेश जारी किया कि निजी और सरकारी स्कूल 30 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

इसके बावजूद जवाहर कॉलोनी में सारन स्कूल रोड की गली नंबर 6 में शनिवार को एक स्कूल खुला पाया गया, जहां बच्चे भी पढ़ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि कॉलोनी इलाके में कई स्कूल खुले हैं।

सरकारी आदेशों की अवहेलना करना निजी स्कूलों की पुरानी आदत हो गई।

ऐसा इसलिए हेाता है कि स्कूल प्रबंधकों की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गहरी सांठगांठ होती है।

बैंक कर्मियों को कोरोना

जवाहर कॉलोनी के सारन चौक पर एक बैंक की शाखा है।

जब बैंक के उपभोक्ता ट्रांजेक्शन के लिए शाखा में पहुंचे, तो बैंक बंद मिला।

उपभोक्ताओं ने पड़ताल की, तो उन्हें बताया कि बैंक के कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो गया है। इसलिए बैंक को बंद कर दिया गया है।

 

Related posts