फरीदाबाद। तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने दो बच्चों को कुचल दिया। दोनों सगे भाई थी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने सडक पर जाम लगा दिया। मगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सडक से हटाया।
Faridabad: Water tanker crushes two brothers
Faridabad. A fast approaching tanker crushed two children. Both were real brothers. One child was killed and another was seriously injured in this accident. Angry people blocked the road on the accident. But the police reached the spot and removed the people from the road.
जानकारी के अनुसार यह घटना फरीदाबाद के नंगला में वेदराम वाटिका के पास घटित हुई है।
लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।
गुस्साए लोग कोई बखेड़ा खड़ा न कर दें, इसलिए पुलिस ने लोगों को सड़क से खदेड़ दिया। इस हादसे को लेकर इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
बताया गया है कि संजय एंकलेव 30 फुट रोड गली नंबर 19 निवासी राकेश के बच्चे 7 वर्षीय कुणाल और 13 साल का लकी दोनों सगे भाई हैं।
ये दोनों सडक से जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे टैंकर ने दोनों बच्चों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सात वर्षीय कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लकी गंभीर रूप से घायल है।
उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा रही है।
इस घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
लोगों ंने इस हादसे का विरोध जाहिर करते और टैंकर चालकों की मनमानी के विरोध में सडक पर जाम लगा दिया।
पुलिस को सड़क जाम की सूचना मिली, तो पुलिस कर्मी काफी अधिक संख्या में मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने तत्काल मौके पर मौजूद टैंकर को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीड़ित परिजन व लोगों को आश्वासन दिया कि इस घटना में टैंकर चालक व मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों ने कहा कि टैंकर चालकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। पानी की सप्लाई के चक्कर में वह लोगों की कुचलने से भी बाज नहीं आते, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ये दोनों बच्चे हैं, जिन्हें इस टैंकर चालक ने कुचल दिया।
उन्होंने पुलिस से टैंकर चालकों पर लगाम लगाने की मांग की है।