फरीदाबाद। किसान आंदोलन की रणनीति के तहत शनिवार को जिले के राजमार्गों पर टोल नाकों को शुल्क मुक्त करने की रणनीति विफल हो गई। पुलिस ने मुस्तैदी से नाकों पर कब्जा जमा लिया और लोगों को बैरंग लौटा दिया। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
Farmer movement failed on Faridabad toll points, three farmer leaders arrested
Faridabad. The strategy of releasing toll tolls on the highways of the district on Saturday failed as a strategy of the Kisan movement. The police seized the knuckles and prepared the people back. Police has also arrested 3 people.
बबलू हुड्डा के नेतृत्व में कुछ लोग केजीपी के मौजपुर टोल नाके को बंद करवाने गए थे।
किंतु छांयसा थाने की पुलिस वहां पहले से ही वहां मुस्तैद थी।
पुलिस ने कुछ देर तक उन्हें समझाया, लेकिन वे नाके पर प्रदर्शन को लेकर अड़ गए, तो पुलिस ने 3 लोगों बबलू हुड्डा, चुन्नू भारद्वाज और भगत भारद्वाज को हिरासत में ले लिया।
तीनों नेताओं को शाम 5 बजे तक छांयसा थाने में बैठाए रखा गया और फिर रिहा कर दिया गया।
केजीपी, बदरपुर बार्डर, गुरुग्राम मार्ग, धौज और पाली टोल नाकों पर आंदोलन के मद्देनजर सुबह से ही पुसिल ने सुरक्षा घेरे में ले लिया था।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने एसीपी के नेतृत्व में सभी टोल नाकों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।
इन नाकांे पर कुछ किसान पहुंचे, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे वापस चले गए।
डीसीपी मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि किसान आंदोलन के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन की मदद से निगरनी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखना उनकी प्राथमिकता है।