किसानों का मुख्यमंत्री खट्टर के काफिले पर हमला, डंडे बरसाए, सैकड़ों काले झंडे दिखाए

अंबाला। यहां 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफिले पर हमला कर दिया। काफिले में शामिल कारों पर डंडे बरसाए गए। काफिला काफी देर तक भीड़ में फंसा रहा। काफिले को किसानों ने सैकड़ों की संख्या में काले झंडे दिखाए।

Farmers attacked Chief Minister Khattar’s convoy, rained poles, showed hundreds of black flags

Ambala. Here, a huge crowd of farmers opposing 3 agricultural laws attacked Chief Minister Manohar Lal Khattar’s convoy. Poles were rained on the cars included in the convoy. The convoy was stuck in the crowd for a long time. The convoy was shown hundreds of black flags by the farmers.

मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिख रहा है कि मुख्यमंत्री खट्टर के काफिले को रोका गया है।

हरियाणा में अब किसानों का गुस्सा उग्र हो चला है।

आज खट्टर के काफिले पर डंडों से हमला किया गया।

सीएम खट्टर नगर निगम चुनावों की समीक्षा के सिलसिले में अंबाला आए थे।

जब समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफिला अग्रसेन चौक को पार कर रहा था, तो भीड़ ने काफिले को घेर लिया।

किसानों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

किसान कह रहे थे कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों में सैकड़ों की भीड़ थी।

किसानों ने काफिले को काले झंडे दिखाए।

पुलिस कर्मियों ने किसानों को ऐसा करने से रोका।

इस पर किसान उग्र हो गए और वे झंडों के डंडे काफिले में शामिल कारों पर मारने लगे।

जब उन्होंने उस कार पर भी डंडे मारे, जिसमें सीएम खट्टर सवार थे, तो पुलिस कर्मियों ने किसानों को बलपूर्वक रोक दिया।

हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था, लेकिन भीड़ के आगे स्वयं को असहाय पा रहा था।

पुलिस कोई सख्त कार्रवाई करती, तो स्थिति बिगड़ सकती थी।

पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाते रहे और कारवां आगे बढ़ता रहा।

सीएम कारवां को इस तरह घेरना गुप्तचर सेवाओं की विफलता का सूचक है।

कोई शरारती तत्व भीड़ में घुसकर माहौल बिगाड़ सकता था।

सीएम को नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार वंदना शर्मा के लिए एक जनसभा भी संबोधित करनी थी, लेकिन इस घटनाक्रम के कारण कार्यक्रम बदल दिया गया।

 

 

 

 

Related posts