ससुर नहीं चाहता बेटा-बहू को संतान पैदा हो, दी बेदखली की धमकी, जानें क्यों

भोपाल। यहां एक अजब वाकया पेश आया है। यहां एक ससुर नहीं चाहता है कि उसके बेटे और बहू को संतान पैदा हो। उसने पुत्र और पुत्रवधु को धमकी भी दी है कि यदि दोनों को औलाद हुई, तो वह उन्हें अपनी संपत्ति से वंचित कर देगा।

Father-in-law does not want daughter-in-law to have children, know why

Bhopal. There is a strange incident here. Here a father-in-law does not want his son and daughter-in-law to have children. He has also threatened the son and daughter-in-law that if both of them have children, they will deprive them of their property.

यहां एक सेवानिवृत्त अधिकारी का परिवार रहता है। इस व्यक्ति की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है।

उसने अपने पुत्र और पुत्रवधु को उनकी शादी के बाद ही अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर उन दोनों ने संतान पैदा करने की कोशिश की, तो वह उन दोनों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर देगा।

इस बुजुर्ग की इस अजीब शर्त के कारण इस दंपत्ति का वैवाहिक जीवन नीरस हो गया है।

बहू ने अपने ससुर को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ।

अंततः बहू ने सितंबर, 2020 के दौरान यहां के कुटुंब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

न्यायालय ने ससुर की काउंसिलिंग करवाने का निर्णय किया।

कउंसिंलिंग के दौरान ससुर ने जब संतान की अनिच्छा का कारण बताया, तो हर कोई हैरान हो गया।

ससुर को आशंका है कि यदि उनके बेटा-बहू को संतान हुई, तो वे उसके लालन-पालन में व्यस्त हो जाएंगे और उसका ध्यान नहीं रखेंगे।

ससुर का कहना है कि उसकी मौत के बाद बेटा-बहू चाहें, तो संतान पैदा कर लें।

काउंसिलर ने बहुत समझाया और बहू एफिडेविट देने को भी तैयार है कि संतान होने के बाद भी वह ससुर की सेवा करेगी, लेकिन ससुर मानने को तैयार नहीं हुआ।

अब काउंसिलर ने ससुर को दूसरे सत्र की काउंसिलिंग के लिए बुलाया है।

 

Related posts