सरकारी केंद्र में महिला कांस्टेबल प्रेमी संग हुई क्वारंटीन, फिर हुआ जमकर हंगामा

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी को पति बता दिया। ताकि वह उसके साथ क्वारंटीन हो सके। इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ।

Female constable quarantine with lover in government center, fierce uproar

दरअसल, यह मामला बजाज नगर थाने का है। एक महिला कांस्टेबल को उसके स्टॉफ के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से क्वारंटीन सेंटर भेजा गया।

महिला कांस्टेबल ने क्वारंटीन सेंटर में बताया कि उसका पति पोस्टल विभाग में काम करता है, उसे भी क्वारंटीन किया जाना चाहिए।

उसने अपने पति की जगह अपने प्रेमी को अपने साथ क्वारनटीन करवा दिया। प्रेमी शादीशुदा था, जब वह तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला।

उसकी पत्नी जब क्वारनटीन सेंटर पहुंची, तो उसे अंदर जाने से रोका गया।

अंत में वह बजाज नगर थाने पहुंची और पति की शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय से मामले की जांच के आदेश दिए।

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल अविवाहित है और उसके एक सहकर्मी की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारंटीन में रखा जाना था। इसी दौरान वह दूसरे व्यक्ति के साथ क्वारंटीन में चली गई।

अधिकारी ने कहा कि बाद में पता चला महिला जिस व्यक्ति को अपना पति बता रही थी, वह उसका प्रेमी है।

इसके बाद मामले का खुलासा होने पर दोनों को अलग किया गया।

व्यक्ति को दूसरे क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया।

Related posts