चंडीगढ़। हरियाणा में नये जिलों, उपमंडल, तहसील व ब्लॉकों के बनने के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। कोरोना संक्रमण काल के चलते अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है। अब कमेटी को छह महीने का कार्यकाल आगे बढाया गया है।
Formation of tehsils and districts postponed in Haryana, know why
Chandigarh. New districts, sub-divisions, tehsils and blocks in Haryana will now have to wait a bit for the formation. Due to the Corona transition period, now the tenure of the committee headed by Deputy CM Dushyant Chautala has been extended. Now the committee has been extended for six months.
हरियाणा में जिला, उपमंडल, तहसील, उपतहसील और ब्लॉकों के पुनर्गठन के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी का काम नये जिलों की सीमा निर्धारित करना था, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते नये जिलों के बनाने पर रोक लगा दी थी।
नए जिले, उपमंडल, तहसील, ब्लॉक और पंचायत समितियों के गठन के लिए विगत 10 अप्रैल को कमेटी गठित की गई थी जिसमें शिक्षा मंत्री कंवर पाल और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सदस्य हैं।
कमेटी को तीन महीने में अपनी सिफारशें सरकार को देनी थी, लेकिन अब 9 जनवरी 2021 तक यह कमेटी प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के संबंध में रिपोर्ट दे सकेगी। हरियाणा में पिछले काफी समय से हांसी और गोहाना को जिला बनाए जाने की मांग उठ रही थी।