पानीपत। हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन का निधन हो गया है। दिल्ली के अस्पताल में देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनको दो दिन पहले ही दिल्ली अस्पताल में रेफर किया है। इससे पहले उनका इलाज पानीपत के एक अस्पताल में चल रहा था। दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
Former Haryana minister dies
Panipat. Former Haryana minister Omprakash Jain has passed away. He breathed his last at a hospital in Delhi late at night. He has been referred to Delhi Hospital two days ago. Earlier, he was being treated in a hospital in Panipat. He was undergoing treatment at BL Kapoor Hospital in Delhi.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में परिवहन मंत्री रहे थे।
ओम प्रकाश जैन 2009 में पानीपत ग्रामीण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे और उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था।
इसके बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने उन्हे परिवहन मंत्री बनाया था। इससे पहले वो 1996 में चौधरी बंसीलाल सरकार के वक्त जीते थे और सरकार को समर्थन दिया था।
ओपी जैन दोनों ही बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे।
कंबोपुरा के पूर्व सरपंच की खुदकुशी मामले में उनका नाम आने और सीबीआई जांच के बाद उन्होंने 2014 में चुनाव नहीं लड़ा था।
इसके बाद 2019 में वो फिर से सक्रिय राजनीति में आए थे।