फरीदाबाद। पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने आज अपना जन्मदिवस परिवार जनों के बीच सादगीपूर्वक मनाया। कोरोना काल के चलते वह किसान आन्दोलन को देखते हुए भड़ाना ने पहले ही अपने समर्थकों को संदेश दिया था कि वह इस बार अपने जन्मदिवस पर जनता के बीच कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। इसलिए उनके सभी समर्थक आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर गरीबों व किसानों की मदद के लिए कार्य करें। वहीं गऊ और ब्राह्मण की भी सेवा कर पुण्य के भागी बनें। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर आज हवन व पूजा आयोजित कर देश की खुशहाली की कामना की।
Former MP Bhadana celebrated birthday, said always served cow and Brahmin
Faridabad. Former MP Avatar Bhadana celebrated his birthday today in a simple manner among the family. In view of the peasant movement due to the Corona period, Bhadana had already given a message to his supporters that he would not organize any public event this time on his birthday. Therefore, all his supporters today work to help the poor and farmers on the occasion of his birthday. At the same time, serve cow and Brahmin and become a part of the virtue. He wished for the prosperity of the country by organizing Havan and Puja on his birthday today.
उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने पूर्वजों की भांति गऊ और ब्राह्मण की सेवा को हमेशा सही और पुनीत कार्य माना है और इन्हीं आर्दशों पर चलते हुए हमेशा अपने राजनैतिक जीवन में छत्तीस बिरादरी के गरीब, मेहतनकश लोगों के हितार्थ कार्य करते हुए राजनीति को भी समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल किया है।
कोरोना काल के चलते उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा क्रम अपनाने व स्वास्थ्य की गाइड लाइन का पालन करने का भी आह्वान किया है।
भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास ही हमेशा उनका ध्येय रहा है, इसी के चलते चार बार सांसद रहते हुए उन्होंने विकास को गति प्रदान की। आज फरीदाबाद में चाहे मैट्रो की बात तो, दिल्ली को जोडने वाले बदरपुर फ्लाईओवर, ईएसआई मेडिकल कालेज, बाईपास रोड़, फरीदाबाद-गुडगांव, सूरजकुण्ड रोड़, बल्लभगढ़-सोहना रोड़ व रैनीवैल परियोजना है वह उनके सांसद काल की देन है।
इसके अलावा पलवल को जिला बनाकर वहां विकास की गति देना भी उनकी मुख्य उपलब्धि रही है। आज वह अपने जन्मदिन पर संकल्प लेते है कि आगे भी वह इन दोनों जिलों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगें।