नई दिल्ली। हमने सुना ही होगा कि कई बाहर वराह झुंड में शेर का शिकार कर देते हैं, लेकिन इस वीडियो ने वराह शक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। एक वराह शावक ने ही वयस्क तेंदुआ को खदेड़ दिया।
Freshly fly, watch in the video how the pig’s baby chases a leopard
New Delhi. We must have heard that many outside Varah hunt lions in the herd, but this video presented a unique example of Varaha Shakti. A Varaha cub drove out the adult leopard.
आईएएस सुशांत नंदा ने यह अद्भुत वीडिया शेयर किया है।
इस वीडियो में सुअर का बच्चा तेंदुआ को पीछे से टांगों पर हमला करता है।
इससे तेदुओ असहज हो जाता है।
यह भी संभव है कि तेंदुआ मादा हो, जो ममता से भरकर शावक की बाल क्रीडा समझकर उस पर प्रति आक्रमण न कर रही हो।
बहरहाल, शावक वराह विजय भाव से तेंदुआ को हतप्रभ छोड़कर आगे बढ़ जाता है।
Power resides only where one believes it.
Not in body or reputation… pic.twitter.com/l7RAH9BvVP— Susanta Nanda (@susantananda3) November 11, 2020