फरीदाबाद। समाचार पत्रों में रिलांयस जियो कम्पनी का टावर लगाने का विज्ञापन देकर लोगो को अपने झांसे मे लेकर धोखाधडी से पैसे हासिल करने वाले गिरोह को फरीदाबाद पुलिस की थाना साइबर अपराध की टीम ने गिरफतार किया है। आरोपियों ने इसी तरह झांसा देकर पीड़ित दरवबरी लाल निवासी सेक्टर 3 से अलग-2 बैंक खातों में करीब 30 हजार 800 रुपए धोखाधड़ी से हासिल कर लिए थे।
Gang of thugs busted for cheating of pretext of Reliance tower, 6 arrested
Faridabad. Faridabad police station Cybercrime team has arrested a gang of people who fraudulently obtained money in newspapers by advertising advertisements of Reliance Jio Company’s tower. The accused had fraudulently obtained about 30 thousand 800 rupees in separate bank accounts from Sector 3 resident Darwabari Lal.
पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श दीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विभिन्न समाचार पत्रों मे रिलांयस जियो कम्पनी का 4जी या 5जी टावर लगाने का विज्ञापन देते थे, जिसमे वह एडवांस 90 लाख व प्रतिमाह 80 हजार रुपए किराया व टावर लगवाने वाले व्यक्ति के परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी देने व एक मोटर साइकिल देने दावा करते थे।
विज्ञापन पढ़कर अपने प्लाटध्घरो की छत पर टावर लगवाने के इच्छुक लोग उनके दिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करते थे। आरोपियों ने टेलीकाम मिनिस्ट्री से एनओसी, जीएसटी, सैंक्शन लैटर वगैरह के नाम पर लोगों से अपने अकांउट में पैसे हासिल कर लेते थे और उनसे तब तक भिन्न-भिन्न बातों का झांसा देकर पैसे ऐंठते रहते, जब तक वह व्यक्ति उनकी चाल बारे समझ नहीं जाता।
उन्होंने बताया कि इसी तरह आरोपियों ने अपने आप को रिलांयस जियो टेलीकाम कम्पनी का अफसर बनकर पीड़ित दरवारी लाल को अपने झांसे मंेे लिया और उससे धोखाधड़ी से 30 हजार 800 रुपये हासिल कर लिए। जब पीडित को उनके द्वारा की जा रही जालसाजी बारे शक हुआ, तो उसने टेलीकाम कम्पनी को सम्पर्क किया, जहां से उसे पता चला कि वह ठगी का शिकाा हुआ है।
तब दरबारी लाल ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय मंे की, जिस पर थाना साइबर अपराध में अंकित किया गया।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने इस मामला को संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। तब साईबर टीम ने साईबर तकनीक का प्रयोग करके 6 अपराधियों को गिरफतार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, 9 मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए नगद, सिम कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
ये हैं आरोपी
- तरूण पुत्र कल्याण सिंह निवासी माडल टाउन एक्सटैन्शन, हिसार वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद
- नवीन कुमार पुत्र चन्दर भान सिंह निवासी गांव रामलवास जिला दादरी वर्तमान पता नाथुपुर, बल्लबगढ, फरीदाबाद
- दीपक पुत्र पारस प्रसाद निवासी मकान नंबर 191 दयानन्द कालोनी माडल टाउन, हिसार, हाल नाथुपुर बल्लबगढ, फरीदाबाद
- आशीष पुत्र सुरेश निवासी तुकमीरपुर दिल्ली-94
- विनीत उर्फ राजू उर्फ राहुल पुत्र मामचन्द निवासी गांव टिकोला कलां, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड।
- अमित पुत्र गुलाबचन्द निवासी टिकौला कलां, जिला हरिद्वार उत्तराखंड।