मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां गोलगप्पा खाने गई युवती को ठेले वाले से प्यार हो गया। आपने यह पहली बार सुना होगा कि गोलगप्पा खाते-खाते कोई महिला या युवती गोलगप्पे वाले को ही दिल दे बैठे। ऐसा यूपी के मिर्जापुर के कछवा थाने के आदर्श नगर इलाके में हुआ।
Wonderful: Girl eat Golgappa and falls in love, escapes with Golgapalle Wala
Mirzapur A very strange case has come to light in Mirzapur, Uttar Pradesh. The girl who went to eat Golgappa fell in love with the handler. You must have heard this for the first time that a woman or a woman could eat only Golgappa while eating Golgappa. This happened in Adarsh Nagar area of Kachhwa police station in Mirzapur, UP.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां एक गोलगप्पा वाला ठेला लगाता था। एक लड़की वहां गोलगप्पा खाने गई थी।
इस दौरान गोलगप्पा खाते-खाते उसे ठेले वाले से प्यार हो गया। इसके बाद वह लड़की मौका देखकर उसके साथ ही फरार भी हो गई।
बताया जा रहा है कि लड़की रोजाना चाट और गोलगप्पे खाने उसी ठेलेवाले के पास जाती थी। वह लड़की उसके गोलगप्पे काफी पसंद करती थी।
लड़की को गोलगप्पे का स्वाद इतना भाया कि वह गोलगप्पे वाले को अपना दिल दे बैठी।
इस दौरान गोलगप्पे वाले को भी लड़की से प्यार हो गया। इसके बाद वह नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया।
खबर के अनुसार, 28 जुलाई की रात 11 बजे दोनों घर से भागे थे, लेकिन लड़की के परिजनों को जब इसकी सूचना लगी, तो पहले उन्होंने लोकलाज के डर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई।
हालांकि बाद में उन्होंने कछवा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।
मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों की तलाश शुरू की।
इस बीच गोलगप्पे वाले ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झांसी जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया।
पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके घरवालों को सौंप दिया। हालांकि घर वालों ने मामले की कोई तहरीर नहीं दर्ज कराई है।