हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल खुलेंगे 14 दिसंबर से

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का निर्णय किया हैं। इस आशय के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। सभी सरकार और निजी स्कूल 14 दिसंबर से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार खुलेंगे।

Government and private schools of Haryana will open from 14 December

Chandigarh. The Haryana government has decided to open the school again. The Directorate of School Education has issued orders to this effect. All government and private schools will open from December 14 according to the Corona Guide Line. SOP has been issued to open the school.

स्कूल खोलने के लिए एसओपी जारी की गई है।

हरियाणा में 20 दिन की छुट्टियों के बाद सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं।

स्कूल 14 दिसंबर से खुलेंगे और 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे।

आठवीं कक्षा तक के स्कूल आगामी आदेश तक बंद ही रहेंगे।

यहां देखें आदेशः

 

Related posts