अम्बाला। ये कहानी फिल्मी सी है। करीब 6 साल पहले चोरी के आरोपी युवक ने जमानत के लिए शादीशुदा महिला वकील को अपना केस दिया। सुनवाई के दौरान ही दोनों एक रिश्ते की गिरफ्त में बंध गए। उसके बाद से युवक जुर्म करता रहा और वकील उसे बचाने की कानूनी तिकड़म करती रही। अब 19 जुलाई को पंजोखरा से फौजी की टवेरा चुराने की घटना के दौरान दोनों सीसीटीवी में कैद हुए, तो सारा खुलासा हुआ।
Haryana: Advocate fell in love with thief, then lawyer become thief
Ambala. This story is like a film. About 6 years ago, a young man accused of theft gave his case to a married lawyer for bail. During the hearing, both of them got caught in a relationship. Since then, the young man has been involved in crime and the lawyer has tried to save him. Now on July 19, during the incident of stealing Taura’s army from Panjokhara, both of them were caught in CCTV, so everything was revealed.
पंजोखरा पुलिस आरोपी पंचकूला के कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। जबकि वकील को जांच में शामिल करने की तैयारी थी कि वह अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट की शरण में पहुंच गई।
शुक्रवार को कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया।
अम्बाला बार एसोसिएशन ने भी महिला वकील की सदस्यता निलंबित कर दी है।
चोर और वकील की इस कहानी का पर्दा उठाने वाला मुख्य किरदार पंजाब के पटियाला जिले के गांव झील का फौजी रणबीर सिंह है।
फौजी 19 जुलाई को परिवार के साथ 2009 मॉडल की टवेरा गाड़ी में पंजोखरा गुरुद्वारे में माथा टेकने आया था।
इसी दौरान टवेरा चोरी हो गई।
फौजी ने गुरुद्वारा व आसपास लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।
फुटेज में दिखा कि एक महिला एक्टिवा पर बच्चे व युवक को बैठाकर आती है।
उसके बाद यही युवक टवेरा चुरा ले जाता है।
एक्टिवा पर आगे नंबर प्लेट तो नहीं लगी थी, लेकिन वकील के सिंबल का स्टीकर लगा था।
इसी से परतें खुलने शुरू हुईं।
फौजी सीसीटीवी फुटेज लेकर अम्बाला कोर्ट एरिया में पहुंचा।
वहीं उसे यह एक्टिवा दिखी।
2014 में हुई मुलाकात
2014 में अम्बाला कैंट थाने में दर्ज चोरी के मामले में कुलदीप आरोपी था।
तब वह जमानत के लिए महिला वकील के पास गया और तभी से दोनों का संपर्क बन गया।
वह वकील के साथ घूमने-फिरने लगा और उसकी हर फरमाइश पूरी करता रहा।
कुलदीप और इस वकील का नाम चंडीगढ़ में एक हाईप्रोफाइल गोल्ड चोरी के केस में भी आया था।
वकील अम्बाला में शादी से पहले पंचकूला कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुकी है।
वकील का करीब 8 साल का बेटा है और पति के साथ विवाद चल रहा है।
पंजोखरा थाना प्रभारी मोहनलाल कश्यप कहते हैं कि जल्द ही वकील को गिरफ्तार किया जाएगा।