फरीदाबाद। म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा के प्रदेश संयोजक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि आज वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पार्टी ने म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा अभियान के तहत हर बूथ पर लगभग 25 पौधे लगाए जाएंगे और उन पौधों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का भी प्रण लेना है।
Faridabad: BJP workers will plant and tie Raksha Sootra
Faridabad. Pawan Saini, State convenor of Mhara Haryana-Hara-Bhara Haryna said that in view of the current increasing pollution, the party will plant around 25 saplings at every booth under this campaign. We also have to pledge to protect them.
सेक्टर-11 स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डॉ. पवन सैनी ने पार्टी द्वारा तय अभियान म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा अभियान के बारे में समस्त जिला भाजपा कार्यकारिणी के कार्यकर्त्ताओं को बताया।
सैनी ने कहा कि यह अभियान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा चलाया गया है और यह अभियान 3 अगस्त से 16 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि तक चलाया जाना है।
पवन सैनी ने बताया कि इस अभियान में हर मंडल में 1500 पौधे लगाना तय करना है और इस अभियान में हर कार्यकर्त्ता भाग ले और पौधे लगाकर हरा भरा हरियाणा करे। इसके अलावा सोशल मीडिया में पौधे की फोटो के साथ डालें और हरियाणा को हरा-भरा बनाएं एवं स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन पाएं।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्त, सोहनपाल छोकर, मूलचंद मित्तल, वजीर डागर, राजकुमार, मंडलों के जिला पदाधिकारी, पूर्व व नए अध्यक्ष विभिन्न मोर्चों के व जिला संयोजक मौजूद रहे।