हिसार। पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह डूमरखां के पुत्र और यहां के भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी जसमीत सिंह को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। उन्होंने एक वीडिया भी जारी करते हुए उन लोगों से अपना टैस्ट करवाने की अपील की है, जो उनके संपर्क में आए हैं।
Haryana: BJP MP and his wife became corona infected
सूत्रों के मुताबिक बृजेंद्र सिंह की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी।
उन्होंने संदेह के आधार पर अपना और अपनी पत्नी जसमीत को दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना टैस्ट करवाया।
जांच रिपोर्ट आने पर वे संक्रमित पाए गए।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की पहचान कर रहा हैं, जो उनके संपर्क में आए हैं।
इसी के साथ सांसद बृजेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में बृजेंद्र सिंह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उनकी तबियत खराब है।
उन्होंने कोरोना का टैस्ट करवाया है।
वे लोग भी अपना कोरोना टैस्ट करवाएं, जो उनके संपर्क में आए हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण लंबा चलेगा।
इसलिए सभी एहतियात बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सुरक्षा उपाय करें।