हरियाणाः सीएम खट्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हालत स्थिर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। मेडिकल सूत्रों का कहना है कि मनोहर लाल का मेदांता में 8वां दिन सामान्य रहा। मंगलवार को उन्होंने पूरी तरह से आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी तरह का बुखार नहीं आया।

Haryana: CM Khattar’s corona report positive, condition stable

Chandigarh. The corona virus test report of Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has come back positive. Medical sources say that Manohar Lal’s 8th day in Medanta was normal. He rested completely on Tuesday and during this time he did not have any kind of fever.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वास्थ्य लाभ के लिए राज्य में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की जा रही है।

सीएम खट्टर राजनीति और सुशासन के नवाचार के लिए असीम लोकप्रिय हैं।

मेदांता अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि लाक्षणिक रूप से (सिम्टोमैटिकली) मनोहर लाल बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एम्स, पीजीआई रोहतक और सिविल सर्जन, गुरुग्राम की टीमों से इनपुट्स के साथ डॉरु सुशीला कटारिया के मातहत एक विशेषज्ञ दल द्वारा दिन में दो बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

दुबे ने बताया कि उनकी भूख में सुधार हुआ है और वे नियमित रूप से पैदल चलने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार सीएम खट्टर अच्छी नींद ले रहे हैं। उन्हें सामान्य तरह भूख लग रही है।

सोमवार को मेदांता में डॉक्टरों ने सीएम के रक्त सहित कोरोना का भी टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई।

बताया जा रहा है कि सीएम की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है।

इसके चलते सीएम अभी मेदांता में ही रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी कोरोना से संक्रमित होने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं।

 

Related posts