फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पत्रकार राकेश तनेजा का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत स्तब्ध रह गया।
Haryana Congress spokesman and senior journalist Rakesh Taneja dies of Corona
Faridabad. Haryana Congress spokesperson and journalist Rakesh Taneja died due to corona virus infection. The journalism world was stunned by his death.
हंसमुख एवं मिलनसार राकेश तनेजा का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अजरौंदा चौक के श्मशान घाट पर नगर निगम के कोरोना वारियर्स ने कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार किया।
श्मशान घाट पर हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष सैलजा कुमारी आदि नेताओं और पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेरे मीडिया सलाहकार श्री राकेश तनेजा जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूँ। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
ॐ शांति। pic.twitter.com/qCo9XwZppF
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) November 17, 2020
राकेश तनेजा अपने पीछे पत्नी किरन तनेजा और दो फूल जैसे बच्चे छोड़ गए हैं।
राकेश तनेजा अज्ञात कारणों से कोरोना की गिरफ्त में आ गए।
परसों रात करीब 9 बजे उन्होंने पत्रकार सचिन गौडत्र को बताया कि कि उनका और बच्चों का बुखार उतर गया है। परसों तक सब ठीक था। सोमवार को अचानक क्या हुआ कि रात को उनके प्राण पखेरू उड़ गए।
गत 7 अगस्त को ही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश तनेजा को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया था।
राकेश तनेजा मूल रूप से हिसार के रहने वाले हैं और उन्हें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में कार्य का लंबा अनुभव है।
हरियाणा में हिसार के रहने वाले राकेश तनेजा ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
इस समय वे फरीदाबाद में रहते थे।
वर्ष 2005 में उन्होंने ‘अमर उजाला’ को अलविदा कहकर ‘जी न्यूज’ का दामन थाम लिया था और तब से यहां वे विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं।
राकेश तनेजा हाल तक ‘जी न्यूज’ में एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर रहे।
तनेजा जी न्यूज से करीब 14 साल से जुड़े हुए थे।
2005 में जी समूह से जुड़ने से पहले राकेश वर्ष 2003 में ‘अमर उजाला’ के साथ अपनी नई पारी खेल चुके थे।
वे अमर उजाला के दिल्ली संस्करण के साथ जुड़े थे और बतौर डिप्टी ब्यूरो चीफ फरीदाबाद की कमान संभालते थे।
उससे पहले वे करीब साढ़े तीन साल तक ‘दैनिक भास्कर’ में 200-2003 तक हिसार व गुड़गांव संपादकीय विभाम में भी काम कर चुके थे।
1999 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि से की थी।
सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक राकेश चौरासिया एवं उत्तमराज, अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने उनके दुखद निधन पर शोक जताया है।