फरीदाबाद बना हॉट स्पॉट, कोरोना ने असली रंग अब दिखाया, पहली बार संक्रमित 700 के पार, रिकवरी रेट 15 प्रतिशत गिरा, मौतों की संख्या बढ़ी

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस का वास्तविक स्वरूप अब देखने को मिल रहा है। यहां न केवल मौतों की संख्या बढ़ने लगी है, बल्कि संक्रमितों में अप्रत्याशित इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 756 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत से बुरी तरह गिरकर 88 प्रतिशत पर आ गया है।

Faridabad becomes hot spot, Corona now shows true colors, breaks all records, recovery rate falls by 15 percent, death toll rises

Faridabad. The true form of the corona virus is now seen in the district. Not only is the number of deaths increasing, but there is an unprecedented increase in the number of infected people. A record 756 new positive cases have been registered in the last 24 hours. This is the largest number in a day. The recovery rate has fallen from 95 percent to 88 percent.

अब भगवान ही मालिक है।

अपना बचाव स्वयं करें।

अब भगवान ही मालिक है।

अपना बचाव स्वयं करें।

अब भगवान ही मालिक है।

अपना बचाव स्वयं करें।

 

दो बड़े निजी अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण बुरी तरह बढ़ गया है। इसलिए दिल्ली में निजी अस्पताल फुल हो चुके हैं।

फरीदाबाद के कोविड अस्पताल भी दिल्ली के मरीजों से फुल हो गए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार राकेश तनेजा की सोमवार रात कोरोना से निधन हुआ। उन्हें किसी निजी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया।

इसलिए धैर्य रखें, तनाव न लें और सावधान एवं बचाव पूरा ध्यान दें।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 3 मरीजों की मौत घोषित की है। कोरोना से कुल मृत्यु 282 हो चुकी हैं।

किंतु नगर निगम का रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड से मेल नहीं खा रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अब विश्वास कम हो चला है।

79 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 158378 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 116259 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42119 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 158660 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 283590 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 249512 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 441 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 33637 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 443 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3313 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 29599 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 79 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 13 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 74.6 दिन व रिकवरी रेट 88.0 प्रतिशत है।

सर्वाधिक मरीज इन क्षेत्रों से आएः

Dabua (11),

Sec-16 (8), Green field colony (8),

SGM Nagar (7),  Sec-3 (7), Tigaon (7),

Sanjay colony (6), Parwatiya colony (6), Prem nagar (6), Bhagat singh colony (6), Bhood colony (6), Sec-49 (6), Sec-25 (6),

Sec-7 (5), Sec-75 (5), Sec-88 (5), Palla (5), Sec-10 (5), NIT-1 (5), Sec-78 (5), Jawahar colony (5),

ShivDurga vihar (4), Krishna colony (4), Bhupani (4), Tikhawali (4), Jeevan nagar (4), NIT-5 (4), Yadav colony (4), Adarsh colony (4), Baselwa colony (4),

Sehatpur (3), Sec-10 (3), Shiv colony (3), Housing board colony (3), Chandawali (3), Nawada (3), Sec-9 (3), Rajeev colony (3), Surajkund (3), Charamwood (3), Dayalnagar (3), Sec-55 (3), Sec-11 (3),

Bharat colony (2), Chawla colony (2), Sec-3 (2), NIT-2 (2), Trikha colony (2), Adarsh nagar (2), Amarnagar (2), Tigoan (2), Sec-31 (2), Mewla Maharajpur (2), Ashok enclave (2), Subhash colony (2), Sec-87 (2), Vishnu colony (2), Mojpur (2), Chandawali (2), Nehru colony (2), Gajipur colony (2), Sec-18 (2), Narawali (2),

Indira complex (1), Mujessar (1), Pali (1),

Other area (338),

जिला पलवल कोरोना अपडेट

आज आये पोसिटिव केस:-20

आज ठीक हुये:-15

आज तक टोटल केस:-3685

आज तक टोटल ठीक:-3573

टोटल एक्टिव केस:-91

जिले में टोटल डेथ :-21

जांच के लिये सैंपल:-1936

Related posts