सिरसा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जो लोग उन्हें छोड़कर गए थे वो उन्हें अपना परिवार नहीं मानते हैं। ऐसे लोग देवीलाल को दादा मानने की बजाय रामकुमार गौतम को दादा मान रहे थे और आज वो गौतम भी उनको छोड़कर भाग गया।
Instead of Devi Lal, Gautam was considered a grandfather and also left behind: Omprakash Chautala
Sirsa. Former Haryana Chief Minister and INLD supremo Omprakash Chautala said that those who left him do not consider him as their family. Such people were treating Ramkumar Gautam as grandfather instead of Devi Lal as grandfather and today he too left him and ran away.
चौटाला ने सिरसा की जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किये।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कोरोना संकट के दौर में सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब रही है।
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी पर हरियाणा का हक है और सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के पक्ष में निर्णय दे चुका है।
उन्होंने कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेवारी है कि अपने फैसले को लागू करवाने के लिए दोनों सरकारों को मजबूर करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब से अपना हक मांग रहा है।
चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में इनेलो बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग आज इनेलो में शामिल हो रहे हैं और इनेलो निरंतर मजबूत हो रही है।