नूंह। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से कोर्ट मैरिज कर नूंह पुलिस सुरक्षा में पहुंचे प्रेमी जोड़े पर हमला करते हुए लड़की पक्ष के लोग पुलिस सुरक्षा चक्र को तोड़ते लडकी को लेकर फरार हो गए। नूंह सीएचसी में कई गाडियों में सवार होकर आए करीब दो दर्जन लडकी पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें लडकी तलाश में निकलीं, लेकिन लडकी का अता-पता नहीं लग पाया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने जिले की पुलिस को शर्मसार कर दिया।
Haryana: Familyman abducts girl after beating policemen after court marriage
Nuh. People from the girl side escaped after the girl broke the police security circle, attacking the loving couple who reached Nuh police security after getting a court from the Punjab and Haryana High Court. Police was also beaten up by about two dozen girls who came riding in several trains at Noon CHC. As soon as the information was received, many police teams rushed to search for the girl, but the girl could not be traced. This incident, in broad daylight, embarrassed the district police.
बता दें, कि पुन्हाना थाने के बिसरू गांव का रहने वाला माजिद पुत्र खुर्शीद पलवल जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नंगला कानपुर गांव की लडकी संजीदा के साथ प्रेम प्रसंग के चलते 13 जुलाई को हाईकोर्ट से कोर्ट मैरिज कर ली।
कोर्ट द्वारा प्रेमी जोड़े को नूंह जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा देने के आदेश जारी किए।
प्रेमी जोड़ा मंगलवार को नूंह एसपी कार्यालय पहुंचा।
उन्हें पुलिस सुरक्षा देते हुए सिटी थाना नूंह भेज दिया।
यहां प्रेमी जोड़े को सेफ हाउस में भेजने से पहले दोपहर 3 बजे नूंह सीएचसी में कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया।
टेस्ट के बाद काफी देर तक दो पुरूष व दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ प्रेमी जोड़ा अस्पताल परिसर में मौजूद था।
इस दौरान लडकी ने अपने परिजनों को देखा।
लड़की ने इसकी सूचना पुलिसकर्मियों को देते वहां से चलने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मामले को हल्के में लेते हुए बात को टरका दिया।
इसी दौरान लडकी पक्ष के लोग कई गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए।
वे पुलिसकर्मियों व लडके के साथ मारपीट करते हुए लड़की को जबरन अपने साथ ले गए।
वहीं लडके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने साजिद पुत्र हनीफ, जाहिद पुत्र समसु, इरशाद पुत्र समसु, इरशाद पुत्र मजीद गांव नंगला कानपुर, आरिफ गांव नल्हड़, इरशाद गांव हाजीपुर गोहेता सहित अन्य 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सिटी थाना एसएचओ समसुद्दीन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
कोरोना ने जुदा किया प्रेमी जोड़ा
कोरोना इस कदर सितम ढा रहा है कि प्रेमी जोड़े को भी जुदा कर दिया।
कोरोना टेस्ट व उसकी रिपोर्ट में लंबे समय से इंतजार में प्रेमी जोड़े को बैठना पड़ा।
कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करते-करते प्रेमी जोड़े के जीवन पर भारी पड़ गया और दोनों एक-दूसरे से जुदा हो गए।