पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में खेल और स्वास्थ्य से जुड़े युवाओं के लिए 1000 भर्तियों का अवसर प्रदान किया है। इन भर्तियों की घोषणा करते हुए सीएम ने बताया कि स्कूलों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक हजार आयुष सहायकों के पद सृजित किए गए हैं। इनमें जल्दी ही भर्तियां की जाएंगी।
Haryana government floats 1000 recruitments, unemployed youth apply
Panipat. Chief Minister Manohar Lal has provided an opportunity for 1000 recruitments for sports and health related youth in the state. Announcing these recruitments, the CM said that the posts of one thousand Ayush assistants have been created to promote Yoga education in schools. These will be filled soon.
वे पानीपत में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद और हरियाणा योग परिषद के योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल अध्यापकों को रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 560 व्यायामशालाएं स्थापित हो चुकी हैं और 600 व्यायामशालाएं स्थापित की जाएंगी।
उन्होने कहा कि अध्यापकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह का होगा। पहले चरण में 2200 अध्यापकों को योग में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति के जीवन में योग का महत्व बढ़ाया जाए। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से योग दिवस जैसा अनुभव किया जा रहा है। अष्टयोग विद्या मन, आत्मा और शरीर को जोड़कर जो क्रिया-प्रतिक्रिया देती है, उसे योग साधना कहा गया है।
वहीं शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महाबीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर तीन चरणों में एक हजार स्कूलों में चलाया जाएगा। प्रातरूकालीन सभाओं में योग का समावेश होगा।
यमुनानगर से जुड़े शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और आत्मा निवास करती है। इस योग विद्या को ऋषि-मुनियों ने आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री को योग शिक्षा में व्यक्तिगत रुचि लेने पर धन्यवाद दिया।
पंचकूला से जुड़े विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी अध्यापकों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रदेश सरकार को धन्यवाद किया और कहा कि योग के प्रचार-प्रसार के लिए यह आयोजन बेहतर है।
हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जिस तरह से योग को बढ़ाने के लिए योग परिषद का गठन किया गया है। उससे योग विद्या को बल मिला है और इससे नये आयाम स्थापित होंगे।