चंडीगढ़। हरियाणा में लॉकडाऊन के दौरान शराब घोटाले की तरह जमीनों की रजिस्ट्री में भारी धांधली किए जाने की आशंका है। इसलिए हरियाणा सरकार ने जमीनों की रजिस्ट्री पर आगामी आदेशों तक पाबंदी लगा दी है।
Haryana: Government imposes ban on registration of lands
राज्य भर की तहसीलों में रजिस्ट्री घोटाले का जिन्न बोतल से बाहर आ सकता है।
राज्य सरकार को ही कोरोना काल में की गई रजिस्ट्री व सेल डीड पर संदेह है।
उसमें सरकार को बड़े घोटाले की बू आ रही है।
इस कथित बड़े घोटाले की जांच शुरू होने तक हरियाणा में फिलहाल रजिस्ट्री करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
22 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक रजिस्ट्री करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
इस दौरान रजिस्ट्री के साथ साथ ट्रांसर्फर डीड भी नहीं की जा सकेगी।
माना जा रहा है कि इस टाईम के बीच तक सरकार कथित रूप से हुई रजिस्ट्री गड़बड़ी की जांच भी करवा लेगी।
राजस्व विभाग के वित्तायुक्त विजय वर्द्धन ने आदेश जारी करके रजिस्ट्रियों पर प्रतिबंध लगाया है।
यह आदेश 22 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे।
जिला उपायुक्तों और तहसीलदारों को आदेश पहुंचा दिए गए है।
नीचे दिए गए लिंक पर देखें मूल आदेशः