हरियाणा सरकार 2000 नए रिटेल आउटलेट खोलेगी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने वर्तमान दौर में बाजार प्रवृत्ति के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रदेश में रिटेल एक्सपेंशन प्लान-2020 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड राज्य में ‘हरित’ ब्रांड के तहत लगभग 2,000 नए रिटेल आउटलेट खोलेगा।

Haryana government will open 2000 new retail outlets

Chandigarh. The Haryana government has decided to launch the Retail Expansion Plan-2020 in the state to compete with the market trend in the current era. Under this, Haryana Agro Industries Corporation Limited will open around 2,000 new retail outlets under the -Harit brand in the state.

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रस्तावित नए रिटेल आउटलेट्स में राज्य की प्रमुख एजेंसियों जैसे वीटा, हैफेड आदि के उत्पादों के अलावा, अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अन्य तेजी से बिकने वाले उत्पाद (एफएमसीजी) उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

इन रिटेल आउटलेट्स  के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना को बढ़ावा देने के लिए ‘हरित’ ब्रांड के ‘लोगो’ का नया डिजाइन तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है।

इस उद्देश्य हेतु राज्य में एक ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिभागी 6 अगस्त, 2020 तक अपने डिजाइन को कॉन्सेप्ट नोट के साथ ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं।

विजेता का चयन मूल्यांकन और संचालन समिति द्वारा किया जाएगा।

विजेता को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और मान्यता पत्र दिया जाएगा।

 

Related posts