फरीदाबाद़। हरियाणा के कई विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति सफलतापूर्वक लागू होने के बाद आज से परिवहन विभाग में भी यह नीति लागू हो गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय में लेपटॉप पर क्लिक करके 941 चालकों व परिचालकों का स्थानांतरण किया।
Haryana: Minister Moolchand transfers 941 transport workers online with one click
Faridabad. After successful implementation of online transfer policy in many departments of Haryana, this policy has come into force in the transport department also from today. Transport Minister Moolchand Sharma today transferred 941 drivers and operators in his office in Faridabad by clicking on the laptop.
इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज डिपो फरीदाबाद के महाप्रबंधक राजीव नागपाल और पलवल के महाप्रबंधक एनके गर्ग मौजूद रहे।
चंडीगढ़ से विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन मीनाक्षी राज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
परिवहन मंत्री शर्मा ने बताया कि आज जिन 941 कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला किया गया है, उनमें 565 चालक और 376 परिचालक शामिल हैं।
इनमें से 258 चालकों व 198 परिचालकों को प्रथम वरीयता वाला स्टेशन मिला है।
मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब चालक व परिचालक इस पॉलिसी के तहत अपनी मनपसंद के स्थानों पर ट्रांसफर करवा सकेंगे।
कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।