फरीदाबाद। प्रत्येक नागरिक के लिए रक्तदान और कोविड-19 वारियर्स द्वारा प्लाज्मा डोनेशन वास्तव में एक महान कार्य है, जो समाज व मानव सेवा के प्रति एक बड़ी आहुति है।
102 units of blood collected in DLF camp
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व रोटरी फरीदाबाद मिड टाउन के चार्टर प्रेसिडेंट जेपी मल्होत्रा ने यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान विश्व में नहीं है।
रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मल्होत्रा ने रक्तदाताओं, औद्योगिक संगठनों तथा व्यक्तिगत रूप रक्त व प्लाज्मा दान की मुहिम पर विचार व्यक्त करते कहा कि हाइजीनिक प्रणाली जरूरी है और इसके साथ-साथ सैनिटाइजेशन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
रोटरी क्लब फरीदाबाद मिटाउन के प्रधान पंकज गर्ग व सचिव डॉ आशीष वर्मा इस रक्तदान व प्लाज्मा डोनेशन कैंप में डिस्ट्रिक्ट कोचेयर ब्लड डोनेशन रोटेरियन दीपक प्रसाद के नेतृत्व में रक्तदान प्रक्रिया में सुरक्षा संबंधी मानकों पर विशेष रूप से सक्रिय देखे गए।
शिविर में रक्तदाताओं को सूखा राशन किट प्रदान की गई और इसके साथ ही 400 निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए, जिन्हें एटीएम एक्सपोर्ट के श्री एम एल गोयल, अंबुजा ओवरसीज के श्री अक्षय करण के सहयोग से प्रदान किया गया।
रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान महेंद्र मेहतानी ने जेपी मल्होत्रा व पंकज गर्ग को बधाई देते कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित यह कैंप निश्चित रूप से अन्य संगठनों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।
ब्लड बैंक के निवर्तमान प्रधान रोटेरियन संजय वधावन ने प्लाज्मा दान संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सर्वश्री जेपी मल्होत्रा व विजय राघवन ने पैनोरमा एक्सपोर्ट लिमिटेड के सीएमडी नवीन साहनी और जगदीश बांगा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जबकि सतीश गोसाई, मनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, एम एल गोयल, विशाल मल्होत्रा, दीपक पंडूई, प्रियता राघवन, पवन कोहली, अक्षय कुमार करण, एससी रोहिल्ला, गौतम मल्होत्रा, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र, अजय भूटानी, विजय गुप्ता, दिनेश गर्ग, अनिल जैन द्वारा ब्लड डोनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए सराहना की गई।
मल्होत्रा ने बताया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन थैलेसीमिया बच्चों के लिए भी नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है।
उन्होंने एसोसिएशन की ओर से विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी रक्तदान की प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा।
रक्तदान शिविर में रोटेरियन सुनील गुप्ता, जीपीएस चोपड़ा, अमरजीत सिंह लांबा, जेपी सिंह मक्कड़, नरेंद्र शर्मा, सचिन खोसला, डॉक्टर ललित हसीजा, डॉक्टर पुनीता हसीजा, रोटेरियन मीनल गर्ग, रोटेरियन डॉक्टर डिंपल वर्मा, दिनेश जांगिड़ सहित रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन, रोटरी ब्लड बैंक सहित डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की टीमें तत्पर रहीं।