गुरुग्राम। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने जेल उड़ाने की धमकी दी है। यह युवक डिप्टी जेलर धर्मवीर चौटाला का बेटा रवि चौटाला है। धर्मवीर चौटाला को जेल में मोबाइल फोन और मादक पदार्थों की आपूर्ति के संदेह में गिरफ्तार किया जा चुका है।
Haryana: Youth arrested for threatening to blow up jail
Gurugram. Police arrested a youth who threatened to blow up the jail. This youth is Ravi Chautala, the son of deputy jailor Dharamvir Chautala. Dharamvir Chautala has been arrested in jail on suspicion of supplying mobile phones and narcotics.
कुछ दिनों पहले पुलिस ने भोंडसी जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर चौटाला को गिरफ्तार किया था।
उसका एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को इनपुट मिला था कि चौटाला जेल में मोबाइल फोन और मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति करते हैं।
इसके बाद पुलिस ने चौटाला के घर से लगभग एक दर्जन मोबाइल, सिम कार्ड ओर 210 ग्राम चरस बरामद की थी।
जेल विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
इस घटनाक्रम के बाद हाल ही में धर्मवीर चौटाला के बेटे रवि चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जेल
उड़ाने की धमकी देता हुआ सुना जा सकता है।
इस पर पुलिस हरकत में आ गई।
गुरुग्राम की सीआईए ने सिरसा में दबिश देकर रवि चौटाला को गिरफ्तार कर लिया है।
रवि पर भादसं की धारा 121 लगाई गई है, जिसका मतलब भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या ऐसा युद्ध करने का
प्रयत्न करनाया ऐसा युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना होता है।
रवि को धारा 124ए के अंतर्गत भी निरुद्ध किया गया है, जिसके अनुसार देशद्रोह है। इसमें कोई भी इंसान सरकार-विरोधी सामग्री लिखता या बोलता है या फिर ऐसी सामग्री का समर्थन करता है या राष्ट्रीय चिन्हों का अपमान करने के साथ संविधान को नीचा दिखाने की कोशिश करता है।
इसके अतिरिक्त उस पर धारा 189, 506 और 507 भी लगाई गई है।