हरियाणाः धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में ओपी धनखड़ का पदग्रहण कार्यक्रम टला

 

रोहतक। भाजपा में 13वें प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में पद संभालना है। पहले जहां रोहतक के पुरानी आईटीआई मैदान के मदन लाल धींगडा कम्युनिटी सेंटर में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। वहीं, प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों ने औचक बैठक कर कार्यक्रम स्थल को शाम 5 बजे तक बदल दिया।

Haryana: OP Dhankhar’s admission program postponed at Dhingra Community Center

Rohtak. As the 13th state president in the BJP, former Agriculture Minister Om Prakash Dhankar is to take over the post at the party state office in Rohtak on Thursday. Earlier, preparations for the program were going on at the Madan Lal Dhingda Community Center of the old ITI ground in Rohtak. At the same time, the officials of the State Working Committee changed the venue by 5 pm after a surprise meeting.

इसका कारण प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की उम्मीदें बताई जा रही है।

हालांकि एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर संदेश ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ जुटाने को लेकर ही प्रचारित किए जा रहे थे, इसी चिंता को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने बुधवार दोपहर एक बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाकर तत्काल नए सिरे से कार्यक्रम स्थल तय किया।

अब नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की ताजपोशी केे लिए कोई भव्य कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर सुभाष बराला की भी इसी पुरानी आईटीआई मैदान में वर्ष 2014 में ताजपोशी की गई थी।

प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी की ओर से जारी किए गए संदेश में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ 23 जुलाई गुरुवार को सुबह 11रू30 बजे प्रदेश कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।

अब मदन लाल धींगडा सभागार के स्थान पर केवल कार्यालय पर ही कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, निवर्तमान सुभाष बराला व पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

Related posts