रेवाड़ी। यहां के गांव गुरावड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बच्चे के स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यक्ति का कहना है कि स्कूल की फीस नहीं देने को लेकर उसके साथ गाली-गलौच की तथा कमरे में बंधक भी बना लिया। कमरे की खिड़की से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Haryana: Principal holds father hostage in school for fees, case filed
गांव गुरावड़ा निवासी सतीश कुमार ने रोहडाई थाना पुलिस को शिकायत दी है।
इसमें सतीश ने कहा कि उसके दो बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। 19 जुलाई को को उसे फीस के लिए बुलाया था। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि 30 हजार रुपये जमा करो नहीं, तो अपने का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ले जाओ और कहीं भी पढ़ा लो।
इस पर सतीश ने कहा कि वह गरीब आदमी है तथा धीरे-धीरे फीस भर देगा।
आरोप है कि इस पर प्रिंसिपल ने गाली-गलौच शुरू कर दी तथा उसे कमरे मे बंद कर दिया।
सतीश ने आरोप लगाए कि प्रिंसिपल ने कहा कि आज फीस नहीं भरेगा तो जान से मार दूंगा और 2 घंटे तक कंमरे के अंदर बंधक बना कर रखा। वह किसी तरह कमरे में लगी शीशे की खिड़की से कुदकर अपनी जान बचाकर निकल आया।
व्यक्ति की शिकायत पर रेवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।