हरियाणाः चाय वाला फूटी कौड़ी को मोहताज, फाईनेंस कंपनी वालों ने निकाल दिया 50 करोड़ का कर्ज

 

कुरुक्षेत्र। यहां के निकटवर्ती गांव दयालपुर के एक चाय वाले के साथ सिर मुंडाते ओले पड़ने वाली कहावत चरितार्थ हो गई। वह एक फाईनेंस कंपनी में 50 हजार रुपए का कर्ज लेने गया था, लेकिन उसे बताया गया कि उसके सिर पर 50 करोड़ रुपए का कर्ज है। यह सुनकर चाय वाला परेशान हो गया।

Haryana: Tea-maker is surprised how a loan of 50 crores has been made on him

यहां के गांव दयालपुर का राजकुमार चाय की रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा करता है।

कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा, तो उसका भी धंधा चौपट हो गया।

लॉकडाउन के कारण वह घर बैठे-बैठे जमा-पूंजी खा चुका था।

लॉकडाउन ढीला होने पर उसने चाय की रेहड़ी फिर लगाने की सोची।

किंतु उसके सिर पर किराने और दूध का काफी उधार था।

इसलिए उसने किसी के बताने पर एक फाईनेंस कंपनी से 50 हजार रुपए का कर्ज लेने का विचार बनाया।

जब वह कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक फाईनेंस कंपनी में पहुंचा और कर्ज लेने की इच्छा जाहिर की, तो फाईनेंस कंपनी वालों ने बताया कि उसे कर्ज नहीं मिल सकता।

उसके कारण पूछने पर बताया गया कि उसका सिबिल स्कोर ठीक नहीं है।

फाईनेंस कंपनी वालों ने बताया कि सिबिल स्कोर इसलिए ठीक नहीं है, क्योंकि उस पर 50.76 करोड़ का कर्ज है।

यह सुनकर राजकुमार भौंचक्का रह गया।

सिबिल रिकार्ड से पता चला कि व्यवसायिक वाहनों का 50 करोड़ रुपए का कर्ज है। उस पर ऑटो और ट्रेक्टर का लोन दिखाया गया है।

जबकि राजकुमार का कहना है कि उसने कभी कर्ज ही नहीं लिया है। वह तो बस किसी तरह रेहड़ी से परिवार का गुजारा करता है।

उसने बताया कि उसके व्यवसायिक वाहन तो दूर, एक साईकिल है, जिस पर वह आवागमन करता है। पिता के प्लाट में अन्य भाइ्रयों की तरह कमरा डालकर रह रहा है।

 

Related posts