चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के लिए राज्य सरकार सख्त लॉकडाउन लागू करने पर विवश हो गई हे। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बड़ा फैसला किया है। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी ऑफिस और बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं।
Haryana to strict lockdown, orders to close all shops and offices on Saturday-Sunday
Chandigarh. The state government has been forced to implement strict lockdown for the ever increasing corona virus infection in Haryana. The Haryana government has taken a major decision due to Corona virus infection. Home Minister Anil Vij has ordered tweeting of all offices and markets in the state on Saturday and Sunday.
आपको बता दें कि कोरोना के रोजाना 700 से 1000 के बीच मे केस आ रहे हैं। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 84 फीसदी होने के चलते ठीक भी हो रहे हैं।
प्रदेश के राजनीतिक दलों के नेताओं को भी कोरोना की पुष्टि हो रही है। ऐसे में प्रदेश में अब गृह एवं स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शनिवार और रविवार को दुकानें, सरकारी ऑफिस बन्द रखने के आदेश दिए हैं।