फरीदाबादः कोरोना से 2 की मौत, रिकवरी रेट 92.6 प्रतिशत हुआ

फरीदाबाद। जिले में रविवार को करोनावायरस के 98 नए मरीज पाए गए और 79 मरीजों को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.6 प्रतिशत हो गयी है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Faridabad: 2 deaths due to corona, recovery rate is 92.6 percent

Faridabad. On Sunday, 98 new patients of Karonavirus were found in the district and 79 patients have been sent home today after being cured. The recovery rate has been 92.6 percent. 2 patients died in the last 24 hours.

कोरोना वायरस से मरने वालों में जवाहर कॉलोनी का एक 79 वर्षीय बुजुर्ग और राजा गार्डन का एक 90 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।

कहां से कितने मरीज आए

संजय कॉलोनी से 7,
सेक्टर 31, एनआईटी 1 से 6-6,
एनआईटी 3 से 5,
सेक्टर 16, 21, डबुआ कॉलोनी, अमरपुर, ओल्ड फरीदाबाद से 4-4,
सेक्टर 7, 19, 46, 75, एनआईटी 5, सैनिक कॉलोनी से 3-3,
सेक्टर 20, 37, 76, एनआईटी 2, बड़ोली, खेड़ीकलां, सेहतपुर से 2-2,
सेक्टर 4, 8, 9, 30, 32, 34, 80, 81, 84, 86, 88, एनएच 4, अशोका एन्क्लेव, सुभाष कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, इंदिरा नगर, मंझावली, तिगांव से 1-1
अन्य क्षेत्रों से 2

Related posts