भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

फरीदाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौ. चरण सिंह की 118वीं जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज किसान दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र तेवतिया के सेक्टर-3 स्थित कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौ. चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यो को लेकर उन्हें याद किया गया।

BJP workers celebrate former Prime Minister’s birth anniversary as Farmers’ Day

Faridabad. Former Prime Minister of India and Messiah of farmers BJP workers celebrated the 118th birth anniversary of Charan Singh as Farmers Day today. During this time, BJP workers at the office of Sector 3 of Surendra Tewatia, former chairman of Haryana Labor Fed and senior BJP leader of Prithla Assembly constituency. Charan Singh remembered the work done by him in the country interest while placing flowers on his portrait.

पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि स्व. चरण सिंह किसानों व गरीबों के सच्चे मसीहा थे और उन्होंने स्वाधीनता के समय राजनीति में प्रवेश किया और स्वतन्त्रता के पश्चात् वह राम मनोहर लोहिया के ग्रामीण सुधार आन्दोलन में लग गए और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। उनका कहना था कि देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है और जिस देश में किसान खुशहाल नही होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता। इसलिए देश के लोग मानते थे कि चौ. चरण सिंह एक व्यक्ति नही, विचाराधार का नाम है।

तेवतिया ने कहा कि श्री चरण सिंह स्वतंत्रता सेनानी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक बनें और चौ. चरण सिंह ने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे पहले आवाज बुलंद की और आहवान किया कि भ्रष्टाचार का अंत ही देश को आगे ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चौ. चरणसिंह ने किसान सहित हर वर्ग के हित में कार्य किए, उसी प्रकार आज केन्द्र में विराजमान मोदी सरकार देश किसान हित में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि जब तक देश का अन्नदाता खुशहाल नही होगा तब तक तरक्की की उम्मीद नही की जा सकती इसलिए मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जिसको मोदी सरकार हर कीमत पर पूरा करके रहेगी।

तेवतिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज स्व. चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर हमें उनके बताए आदर्शो को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर वार्ड  नंबर 8 जिला परिषद के युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा, प्रकाश भाटी, भूपेश रावत, पंकज कौशिक, शिव तेवतिया, विकास रावत, अशोक नंबरदार, मनोज तेवतिया, दीपक करहाना, अमित कौशिक, विरेंद्र पाल सिंह, ओमबीर मलिक, हेतपाल सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts