पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

फरीदाबाद। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सोमवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 लघु सचिवालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

Congressmen protest against increased prices of petrol and diesel

इस दौरान जिले भर के कांग्रेसी लघु सचिवालय पर करीब दो घण्टे तक धरने बैठे रहे और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ‘मोदी सरकार महंगाई की मार’, ‘धर्मेन्द्र प्रधान मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ की तख्तियां लेकर अपना रोष जाहिर किया।
इसके उपरांत कांग्रेसियों ने संयुक्त से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बलीना को सौंपा और पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत जल्द कम किए जाने की मांग की।
इससे पूर्व धरने पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें मात्र 40 रूपए प्रति बैरल रह गई है, इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 22 दिनों में पेट्रोल लगभग 11 रूपए लीटर और डीजल 9 रूपए प्रति लीटर महंगे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना काल में लोग इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी लड़ाई जनता महंगाई से लड़ रही है, क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने से खाद्य पदार्थ, मालभाड़ा किराया सहित रोजाना प्रयोग में आने वाली अन्य वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होनी शुरू हो गई है, जिससे लोगों एक और संकट पैदा हो गया है।
कांग्रेसियों ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपाई जहां मामूली मूल्यवृद्धि पर कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया करते थे, आज वे लोग मंत्री विधायक बनकर एसी में बैठे हैं; पेट्रोल डीजल के दामों में उनकी चुप्पी उनकी कार्यशैली को दिखा रही है और जनता उनका असली चेहरा भली भांति जान चुकी है।
इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, रघुबीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, जेपी नागर, योगेश गौड़, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, सतबीर डागर, जगन डागर, तरुण तेवतिया, अशोक अरोड़ा, योगेश ढींगड़ा, अनिल शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजन ओझा, गुलशन बगगा, प्रियंका भारद्वाज, पराग शर्मा, डा. सौरभ शर्मा,कृष्ण अत्री, अनीश पाल, संजय सोलंकी, अशोक रावल, मनोज नागर, नीरज गुप्ता, नितिन सिंगला, बाबूलाल रवि, राजेश आर्य, सुभाष कौशिक, विजय कौशिक, नरेश शर्मा, रेनू चौहान, इरशाद कुरैशी, गौरव ढींगड़ा, इकबाल कुरैशी, रविन्द्र वशिष्ठ, जितेंद्र चंदीला, राजेश खटाना, विकास वर्मा, अनुज शर्मा, विकास फागना, हिम्मत पंडित, श्रवण माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, जमील मलिक, गजना कालीरमण, ललित चौधरी, राकेश राजपूत, कर्मबीर खटाना, आकाश सैनी, विजय कुमार, नवीन रावत, सतीश कुमार सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts