हरियाणा: ट्रैफिक मैनेजर ने 11 रोडवेज कर्मियों के काट दिए चालान, जाने क्यों

जींद। रोडवेज बस डिपो में रोडवेज के 11 कर्मचारियों का 200-200 रुपये का चालान काट दिया गया। यह चालान ट्रैफिक मैनेजर सुनील भाटिया ने काटा है। सुबह जल्दी ही आकर ट्रैफिक मैनेजर ने औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद कई कर्मचारी सरकारी ड्रैस में नहीं मिले, जिसके बाद इन कर्मचारियों का 200-200 रुपये का चालान काटकर पर्ची थमा दी।

Haryana: Traffic manager cut challan of 11 roadways personnel, why know

रविवार की सुबह सुबह ट्रैफिक मैनेजर ने जींद रोडवेज बस डिपो का औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान सोशल डिस्टेंनसिंग की भी पालना नहीं हो रही थी, जिसके चलते कर्मचारियों को फटकार लगाई वहीं 11 कर्मचारियों ने सरकारी वर्दी भी नहीं डाली थी, जिसके चलते सभी को 200-200 रुपये का चालान काट दिया।

कर्मचारियों ने अड्डा परिसर में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था की बात कही, तो ट्रैफिक मैनेजर ने तुरंत ही रिपोर्ट बनाकर इसकी पूरी व्यवस्था करने की बात कही।

Related posts