हिसार। जिले के बरवाला खंड में पत्नी के साथ दो नाबालिग युवकों द्वारा गैंगरेप किये जाने से आहत होकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुदकुशी कर ली। पति-पत्नी की उम्र महज 28 और 26 साल थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
Haryana: Two minors commit gang rape, husband commits suicide after killing his wife
Hisar. In the district of Barwala section, the wife was killed by her husband after he was gangraped by two minor youths with his wife and then committed suicide. The husband and wife were only 28 and 26 years old. Police has registered a case against two accused in this case for gang rape, abetment to suicide.
इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
वारदात की सूचना मिलने पर बरवाला डीएसपी रोहताश सिहाग, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और सीन ऑफ क्राइम की टीमें पहुंची।
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर गांव के दो किशोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, दुष्कर्म समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं पति-पत्नी के शव को हिसार सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
मृतका के भाई के आरोप के अनुसार उसे पता चला है कि 15 अगस्त को उसकी बहन के साथ गांव के ही दो किशोरों ने दुष्कर्म किया।
इसी कारण उसके जीजा ने खुद को अपमानित महसूस करते हुए पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दंपती के दो बच्चे हैं।
इनमें एक सात वर्षीय और दूसरा नौ वर्षीय है।
मृतक व्यक्ति मजदूरी करता था।
गांव से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय इस वारदात को अंजाम दिया गया।
वारदात के समय दंपति का छोटा लड़का भी उसी कमरे में था।
जबकि बड़ा पुत्र दादा-दादी के पास दूसरे घर में सोया हुआ था।