कैथल। पुंडरी पुलिस ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Haryana: vulgar remarks on Hindu gods and goddesses, tension, one arrested
Kaithal. The Pundari police has registered a case against eight persons for hurting the sentiments of Hinduism. The police have also arrested one of the accused, taking prompt action.
रसीना गांव के कृष्ण कुमार नंबरदार ने पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव के अलमेर व उसके साथी महबूब, राजेश, सलामुद्दीन, रमजान, असलम, मौजू व अकबर मिलकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।
उसने कहा कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अश्लील बातें व आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। इसके साथ ही हिंदू धर्म के त्योहार शिवरात्रि रक्षाबंधन आदि के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे ऐसा कर हिंदू धर्म को नाकारा नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह जान-बूझकर आस-पास गांव के सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश में है।
मामले के जांच अधिकारी पुंडरी थाना के इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि एएसआई तरसेम लाल ने रसीना गांव में दबिश देकर अलमेर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उन्होंने कहा कि गांव के माहौल को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।