चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एचसीएमएस-गु्रप ए) के पदों को हरियाणा लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर निकालकर इन पदों की 25 प्रतिशत सीधी भर्ती उसी विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति के माध्यम से करने की मंजूरी दी गई, जिसने चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की थी।
Haryana will directly recruit 25 percent Senior Medical Officers
Chandigarh. In the cabinet meeting held here today under the chairmanship of Haryana Chief Minister Manohar Lal, the posts of Senior Medical Officers (HCMS-Group A) were taken out of the purview of Haryana Public Service Commission and 25 percent direct recruitment of these posts was received by the same departmentally empowered selection committee. Approved to do through, who recruited medical officers.
राज्य में निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के 74 से अधिक रिक्त पदों को 25 प्रतिशत कोटा के समक्ष सीधी भर्ती द्वारा तत्काल भरा जाना है।