फरीदाबाद। सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपने कौशल व बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व श्रेष्ठता का परिचय दिया और विजयी भी हुए।
Jiva’s students proved their superiority in various competitions
विद्यालय के दसवीं की दो छात्राओं ने 27-28 जून को विंग ऑफ पीस एम०यू०एन० (मॉडल युनाइटेड नेशन) की ओर से प्रदान किए गए मंच में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया व विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम में दक्षिणी एशिया के अनेक देशों मे हो रहे मानवाधिकार पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
छात्रों ने मानवाधिकारों के हनन पर अपनी-अपनी बात रखी।
प्रतियोगिता के दौरान जीवा पब्लिक स्कूल की दसवीं की दो छात्राएं आकांक्षा एवं कृषितिका ने भी अपने विषयों पर चर्चा की एवं वीडियो कॉनफ्रेंस के माध्यम से विचार प्रकट किए।
अपने दमदार अभिव्यक्ति व सशक्त विचारों से मेरिटलिस्ट में नामांकित भी हुई।
वहीं एमिटी युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित, एमिटी यूथ फॉरम ऑनलाइन 2020 नामक बहुउद्देश्यीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक विषयों का समायोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में गणित, विज्ञान, कला इत्यादि से संबंधित विषय शामिल थे।
जीवा पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र तुषार जवाने ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया व एमिटी यूथ ऑनलाइन मैथोपीडिया स्पर्धा में 30 में से 27 अंक प्राप्त कर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।
यह विद्यालय के लिए भी गर्व का विषय रहा।
विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान व प्रधानाचार्य देविना निगम ने भी तीनों छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।